Election Commissioner Ashok Lavasa बने Asian Development Bank के Vice President | वनइंडिया हिंदी

2020-07-16 159

Election Commissioner Ashok Lavasa has been appointed as the Deputy Chairman of the Asian Development Bank, which is headquartered in Manila. The Philippines-based Asian Development Bank has issued a statement saying, "The ADB has appointed Ashok Lavasa as vice president for the private sector and public-private partnership businesses." He will replace Diwakar Gupta, who is retiring on August 31. Sources said that he was appointed as the Vice President of ADB on the recommendation of the Government of India.

निर्वाचन आयोग की बैठकों में अपने अलग विचार से चर्चा बने रहने वाले निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा को एशियन डेवलपमेंट बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है...एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय मनीला में है। फिलीपींस स्थित.एशियन डेवलपमेंट बैंक ने एक बयान जारी कर कहा है, 'ADB ने अशोक लवासा को निजी क्षेत्र और सार्वजनिक- निजी भागीदारी के कारोबार के लिये उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वो दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे जो 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।' सूत्रों ने कहा कि उनकी ADB के उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति भारत सरकार की सिफारिश पर हुई है।

#Election Commission #AshokLavasa

Videos similaires